अनिकेत शैक्षणिक एवं सामाजिक विकास समिति ने किया मेलखेड़ा हायर सेकेंडरी स्कूल में पौधारोपण

चंदन गौड़
गरोठ। शामगढ़ तहसील के मेलखेड़ा हायर सेकेण्डरी स्कूल में अनिकेत शैक्षणिक एवं सामाजिक विकास समिति द्वारा विद्यालय परिसर में पोधा रोपण कार्यक्रम हुआ। अनिकेत शैक्षणिक एवं सामाजिक विकास समिति द्वारा समय-समय पर कई सामाजिक कार्य भी किए जाते हैं वर्तमान में जिले भर में कई जगह पर पौधारोपण का कार्यक्रम किए जा रहे हैं इसी कड़ी में गुरुवार को भी पौधारोपण कार्यक्रम किया, समिति के अध्यक्ष दीपकपुरी ने बताया कि हमें समय-समय पौधारोपण कर अपने परिवारों को बचाना है एवं हर साल पौधारोपण के साथ से बड़ा करने का संकल्प भी लेना चाहिए।
इस वर्ष 250 से अधिक पौधरोपण कर चुके हे समिति द्वारा, साथ ही समिति का अगला लक्ष्य 150 से अधिक युवाओ को रोजगार के लिए अग्रसर करेंगी।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक शामगढ़ के असिस्टेंट मैनेजर जितेंद्र मीना और विद्यालय के प्राचार्य भगवानसिंह चौहान और समिति के अध्यक्ष दीपक पूरी गोस्वामी, जितेंद्रसिंह, हायर सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य भगवान सिंह चौहान सहित विद्यालय का स्टाफ और समिति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।